हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनी, पोस्ट सेंवतरी बाजार, थाना परसा मलिक निवासिनी सत्यभामा पत्नी प्रभाकर तिवारी ने प्रशासन और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। सत्यभामा का आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है और स्थानीय प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
सत्यभामा ने बताया कि उन्होंने 17 फरवरी 2011 को ग्राम बभनी में रामवृक्ष पुत्र राम लगन से आराजी नम्बर 282 रकबा 50 डिस्मिल जमीन खरीदी थी जिसका रजिस्ट्री बैनामा भी हुआ था। लेकिन तीन दिन बाद रामवृक्ष के भाई ने इस जमीन पर आपत्ति दर्ज कर दी, जिससे नौतनवां तहसील में मुकदमा चला।
2018 में उपजिलाधिकारी नौतनवां के कोर्ट में धारा 176 के तहत बटवारा हुआ और सभी हिस्सेदारों को उनके हिस्से की जमीन निर्धारित की गई।
2020 में रामवृक्ष ने सत्यभामा की रजिस्ट्री शुदा जमीन पर ढाई लाख रुपये का लोन निकाल लिया।
सत्यभामा इस समस्या से जूझ ही रही थी कि उनकी जमीन के बगल में रहने वाले विशुनदेव पाण्डेय ने उनकी 60 फीट जमीन पर कब्जा कर जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
सत्यभामा ने बताया कि वह तहसील, थाना और डीएम कार्यालय के चक्कर काट-काट कर थक गई हैं, तहसील से लेकर थाने में कोई अधिकारी बात तक सुनने को तैयार नहीं है कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका आरोप है कि विशुनदेव पाण्डेय को सत्ता पक्ष के एक राजनेता का सहयोग प्राप्त है, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।
सत्यभामा ने बताया कि खेती-बारी से उनका और उनके परिवार का जीवन यापन चलता है उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाए और दोषी व्यक्तियों और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए ताकि वह और उनका परिवार अपनी आजीविका को सुरक्षित रख सके।