पनियरा के ग्रामीण इलाकों में हरे भरे पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी, मौन वन विभाग पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

पनियरा/महाराजगंज- पनियरा क्षेत्र के बाकी रेंज क्षेत्र में पेड़ों पर खुलेआम हमला हो रहा है। बिना किसी वैध परमिट के ग्रामीण इलाकों में कीमती पेड़ों की कटान जारी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग खामोशी ओढ़े हुए है। आरोप है कि विभागीय मिलीभगत के चलते लकड़ी ठेकेदारों को कीमती हरे भरे पेड़ को उजाड़ने की खुली छूट मिली हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ग्राम सभा कुआं चाफ के धूसिया टोला क्षेत्र में बेस कीमती सागौन और फलदार पेड़ों पर धड़ल्ले से कुल्हाड़ी चल रही है। इस अवैध कटान से न सिर्फ क्षेत्र की हरियाली समाप्त हो रही है, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन पर भी संकट मंडरा रहा है। हैरानी की बात यह है कि वन विभाग के कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी कार्रवाई से दूर नजर आ रहे हैं।



ग्रामीणों का कहना है कि पनियरा इलाके में कुछ ठेकेदारों की इन दिनों “बल्ले-बल्ले” है। विभाग की कथित साठगांठ से हरे-भरे और बहुमूल्य वृक्ष काटे जा रहे हैं। नियमों के अनुसार जिन पेड़ों की कटान प्रतिबंधित है, वही सबसे अधिक निशाने पर हैं। लोगों में रोष है कि मोटी रकम लेकर ठेकेदारों को संरक्षण दिया जा रहा है।

इस संबंध में जब डीएफओ गोरखपुर विकास यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जाँच पड़ताल की जा रही है। अगर अवैध कटान हो रहा है तो जरूर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *