महराजगंज। संयुक्त निदेशक ने किया परतावल सीएचसी का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

फैमिली प्लानिंग बॉक्स खाली मिला, महिला आयुष चिकित्सक के कार्य की सराहना

परतावल /महराजगंज । सोमवार को संयुक्त निदेशक ए.के. गर्ग ने मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परतावल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया।

निरीक्षण में फैमिली प्लानिंग बॉक्स खाली मिला, जबकि दंत रोग विभाग में दांत भरने का मसाला उपलब्ध पाया गया। संयुक्त निदेशक ने महिला आयुष चिकित्सक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी सिंह की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह के कार्यभार संभालने के बाद से अस्पताल में उपचार व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।

संयुक्त निदेशक ने बायोमेडिकल वेस्ट संग्रह कक्ष का भी निरीक्षण किया, जो साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित पाया गया। उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए अन्य विभागों में भी इसी स्तर की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी सिंह, डाटा ऑपरेटर संजीव सिंह, बीसीपीएम अमित गौड़ सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *