धर्म परिवर्तन कराने वाले चार लोगों पर दर्ज हुआ केस, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीगंज में  कुछ लोगों द्वारा हिन्दू समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।


जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों द्वारा हिन्दु समुदाय के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा कर ईसाई धर्म अपनाने की सूचना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पनियरा के कार्यकर्ताओ को मिली सूचना मिलते ही कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये। वहां पर धर्म परिवर्तन कराने के मामले को देखकर तत्काल पनियरा पुलिस को सूचना दिया। जिस पर पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार करके मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

उक्त मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला कार्याध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पनियरा क्षेत्र में कुछ लोगो द्वारा हिन्दू समुदाय के गरीब लोगों को बहला फुसला कर और धन का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ संगठन के लोग अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही करवाने का काम करेंगे।


उल्लेखनीय है कि बीते 9मार्च को भी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत करउल बस्ती में कुछ लोगो द्वारा हिन्दू समुदाय के लोगो का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा था


वही इस मामले में पूछे जाने पर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *