हर्षोदय टाइम्स/आत्मा सिंह
महराजगंज। घुघली पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से 1.50 लाख रुपये चोरी मामले का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 16,700 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP-43 Y 4279) बरामद की गई है। यह चोरी 11 नवंबर को घुघली कस्बे में हुई थी, जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम को 17 नवंबर को सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम खजुरिया (मछली गांव रोड) से मुख्य अभियुक्त जिलाजीत पुत्र रामचन्द्र (38), निवासी सोहना टोला पुरैना, थाना वजीरगंज, जिला गोंडा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार की।
पुलिस जांच में पता चला कि जिलाजीत एक पेशेवर चोर है, जिसके खिलाफ रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती और महराजगंज में कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके आपराधिक इतिहास में चोरी और NDPS एक्ट के मामले भी शामिल हैं।
पुलिस अब घटना में शामिल अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही पूरी गैंग के पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

