सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर स्वर्णकार समाज की बैठक, 5 जनवरी की बंदी को पूर्ण समर्थन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज-   03/01/2025 शनिवार, सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग के समर्थन में स्वर्णकार समाज के व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिसवा को तहसील बनवाने की मांग को लेकर 5 जनवरी को प्रस्तावित सम्पूर्ण बाजार बंदी को स्वर्णकार समाज पूर्ण समर्थन देगा।

यह मांग किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सार्वजनिक आवाज है। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि सिसवा को तहसील बनाया जाना क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वर्णकार समाज के सभी व्यापारियों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
अंत में सभी व्यापारियों ने एक स्वर में सिसवा को तहसील बनाने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

बैठक में संरक्षक मनोज सोनी, सभासद जितेंद्र वर्मा, सतीश सोनी, अरुण सोनी, महामंत्री वैष्णो कुमार सोनी, अमन सोनी, राजन सोनी, चंदन सोनी, पूर्व सभासद धर्मवीर सोनी, अजय सोनी, संतोष सोनी, मनीष सोनी, राजेन्द्र सोनी, छोटेलाल सोनी, विनोद सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *