निचलौल बन क्षेत्र में तेंदुए के हमले में बुजुर्ग साधू समेत चार घायल

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति जिला अस्पताल रेफर

पकड़ा गया तेंदुआ,ग्रामीणों में अभी भी दहशत

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

निचलौल/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)!सोमवार को निचलौल वन रेंज क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट में सुबह करीब आठ बजे तेंदुआ झाड़ी में छिपा था। इसी बीच यहां से गुजर रहे चार व्यक्तियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से इनकी जान बच सकी।

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। 

पकड़ा गया तेंदुआ 

मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्रों में रेस्क्यू किया। घंटो मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया। पिंजरे में बंदकर वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर रेंज परिसर चली गई। 

ग्रामीणों में अब भी भय बरकरार

ग्रामीणों ने बताया कि भले ही एक तेंदुआ को पकड़ लिया गया हो किंतु अभी भी बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। बुजुर्गों को भी अकेले भेजना खतरे से खाली नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *