युवक से पूछताछ के दौरान थानेदार से उलझे परिजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चंद्र त्रिपाठी ब्यूरो

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :  बरगदवा थाना क्षेत्र के एक युवक का आपराधिक रिकार्ड नेपाल में दर्ज है। इसी मामले को लेकर बगरदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ युवक के घर पूछताछ करने पहुंचे। इसी दौरान परिजनों ने पुलिस से न केवल हाथापाई की बल्कि नोंक-झोंक कर पुलिस को बैरंग वापस लौटने पर विवश कर दिया।

बता दें कि बरगदवा थाना की पुलिस एक एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त के यहां पूछताछ में पहुंची। वारंटी व उसके लोगों ने पुलिस और थानेदार के साथ जमकर अभद्रता की और उनके साथ धक्का–मुक्की भी की।

ये है पूरा मामला

बरगदवा थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गांव के अक्षय धारी पुत्र प्रेमचन्द्र के यहा पुलिस दबिश देने पहुंची तो परिजन पुलिस के साथ अभद्रता पर उतर आए।

इस मामले में बरगदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराधिक पूछताछ के लिए निकले थे। पुलिस टीम के साथ अपराधिक मामलों में लिप्त अभियुक्त के पट्टीदारों द्वारा अभद्रता की गई है। इस अभियुक्त के ऊपर नेपाल में भी बहुत सारे गंभीर अपराधिक मुकदमा दर्ज है। नेपाल पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *