ग्राम सभा सिंगहां (कुशीनगर) से पहुंचे समाजसेवी आशीष मणि त्रिपाठी ने साथियों संग किया नमन
गोरखपुर। काकोरी कांड के महानायक, अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए ग्राम सभा सिंगहां, जनपद कुशीनगर से आए समाजसेवी आशीष मणि त्रिपाठी अपने साथियों के साथ जिला कारागार गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आशीष मणि त्रिपाठी एवं उनके साथियों ने उस ऐतिहासिक कक्ष का भी दर्शन किया, जिसमें पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी से पूर्व रखा गया था। उस कक्ष में पहुंचकर सभी भाव-विभोर हो उठे और देश की आज़ादी के लिए शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को स्मरण कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद बिस्मिल के विचारों, साहस और देशभक्ति को याद करते हुए युवाओं से उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
समाजसेवी आशीष मणि त्रिपाठी ने कहा,“पंडित रामप्रसाद बिस्मिल केवल एक क्रांतिकारी नहीं, बल्कि भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जिस कमरे में उन्होंने अंतिम समय बिताया, वहां जाकर ऐसा लगा मानो देशभक्ति की ऊर्जा आज भी जीवित है। हम सबका दायित्व है कि शहीदों के सपनों का भारत बनाएं और उनके बलिदान को कभी व्यर्थ न जाने दें।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है और आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ता है।

इस अवसर पर दीपू रावत,प्रमोद मिश्रा, डॉ सुरेश चौहान,इंद्रशन पाण्डेय,चंदन प्रजापति,शिवम त्रिपाठी,और सिद्धांत कुमार पाण्डेय सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

