ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, योजनाओं की दी जानकारी
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज । प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड मिठौरा की ग्राम पंचायत परसा राजा में शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही प्रभावी व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

वीबी–जी राम जी योजना पर विशेष जोर
चौपाल में जिलाधिकारी ने वीबी–जी राम जी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा मनरेगा के स्थान पर यह नई योजना लागू की जा रही है, जिसमें ग्रामीणों को 125 दिन का न्यूनतम रोजगार मिलेगा। योजना का उद्देश्य केवल रोजगार उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि आजीविका सृजन और ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचना का विकास करना है।
स्वास्थ्य, आवास व ऊर्जा योजनाओं की जानकारी
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताते हुए कहा कि इसके तहत पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलता है। साथ ही पीएम सूर्यघर योजना के लाभ गिनाते हुए बताया कि इसमें 1.08 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाता है, जिससे बिजली बिल में कमी और अतिरिक्त आय का अवसर मिलता है। ग्रीन चौपाल के माध्यम से वृक्षारोपण और मानव–वन्यजीव संघर्ष को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
अधिकारियों को पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश
जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांवों में लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा व अन्य योजनाओं में पारदर्शिता के लिए कार्यस्थलों पर सूचना पट्ट लगाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचे, इसके लिए ग्रामीणों की जागरूकता भी जरूरी है।
लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। गोदभराई व अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुए। चौपाल में 219 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच, 16 आयुष्मान कार्ड, 47 सीएम युवा आवेदन और पांच बच्चों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर डीएफओ निरंजन सुर्वे, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीडीओ, एसडीएम सदर सहित अनेक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

