विकास से कोसों दूर टोला दमड़ीगीर, गंदगी और जलभराव से ग्रामीण परेशान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल बाकी टुकड़ा नंबर-14 की ग्राम सभा के टोला दमड़ीगीर में बुनियादी विकास कार्यों के अभाव ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव में नाली निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे पूरे टोले में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है।


ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़क पर जमा गंदा पानी आवागमन में बाधा बनता है और दुर्गंध के साथ-साथ संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित ग्राम पंचायत व अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक नाली निर्माण और जलनिकासी की कोई ठोस पहल नहीं की गई। विकास योजनाओं केसी कागजी दावों के बीच जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट दिखाई दे रही है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि टोला दमड़ीगीर में शीघ्र नाली निर्माण, सड़क सुधार और साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए, ताकि लोगों को गंदगी और बीमारी के खतरे से राहत मिल सके। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती ।

इस मामले में ग्राम प्रधान का कहना है कि रोड के किनारे  ग्रामीणों ने मिट्टी डाल दिया है जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा जिसके कारण रोड पर पानी फैल रहा है और ग्राम सभा में जो पोखरी थी जहां पानी गिरता था उसको ग्रामीणों द्वारा पाट दिया  गया है जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *