परसा मलिक क्षेत्र में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सेखुआनी बघेला पुल के पास खड़ी बाइक के साथ मिला बैग, फॉरेस्टिक टीम को बुलाया गया

हर्षोदय टाइम्स /अंबिका दत्त चौबे

सोनौली/महराजगंज। परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सेखुआनी बघेला पुल के समीप शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब सड़क किनारे एक संदिग्ध बैग पड़ा मिला। बैग के पास एक बाइक खड़ी होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।


सूचना मिलते ही परसा मलिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और एहतियातन आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर लोगों को दूर रहने की अपील की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैग और बाइक दोनों ही संदिग्ध स्थिति में थे, जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक बैग के अंदर मौजूद सामग्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।


मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेस्टिक टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया है। थाना प्रभारी परसा मलिक ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही बैग और बाइक के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *