एक ही रात में 4 दुकानों का शटर को उखाड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

Blog महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के परसौनी चौराहे पर विती रात 4 दुकानों के शटर को उखाड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

घुघली थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के पास नहर के पास बनी दुकानों में परसौनी गांव निवासी नदीम चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं वही पर दूसरी दुकान पूनम ज्वेलर्स एंड बर्तन स्टोर के मालिक अजय कुमार वर्मा बर्तन व् सोने चांदी के आभूषणकी दुकान चलाते हैं। इनका भी शटर तोड़ कर चोरी की गई और दुकान के बाहर व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी समेत सोना चांदी के गहने चोरी कर ले गए । तीसरी दुकान कपडा सीलेने वाले टेलर मास्टर बसन्तपुर गांव निवासी की दुकान की जो बसंतपुर के निवासी परसौनी चौराहे पर कपड़े सिलने का काम करते है, इनके दुकान से कुछ रुपए व सिले हुए कपड़े प्रेस चोरी हो गया। व चौथी दुकान परसौनी गांव निवासी औरंजेब का मेडिकल स्टोर की दुकान में दवाएं और रुपये लेकर चोर चम्पत हो गए
इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष घुघली गौरव सिह ने कहा कि जानकारियां मिली है जाच कर कार्यवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *