हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल (महराजगंज)। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित पीआईसी गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता अब अपने नजदीकी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। 2 से 5 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आयोजन स्थल पंचायत इंटर कॉलेज का खेल मैदान इन दिनों संवरने लगा है और उसे पूरी तरह प्रतियोगिता के अनुकूल बनाया जा रहा है।
मैदान की दशा सुधारने के लिए सोमवार को घनी और ऊंची घास की कटाई का कार्य मशीनों के माध्यम से शुरू किया गया। इस कार्य का विधिवत शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ल ने किया। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर आयोजन की सफलता की कामना की गई।
आयोजन समिति के अनुसार मैदान को समतल करने, सुरक्षा मानकों को दुरुस्त रखने और खिलाड़ियों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समिति का दावा है कि इस बार पीआईसी गोल्ड कप को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। गांव-गांव में फुटबॉल प्रेमी मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि यह आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का बेहतर मंच साबित होगा।
इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव अजय कुमार सैनी, महामंत्री मिथिलेश मद्धेशिया, एस.एन. सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप मोदनवाल, धनंजय सिंह, परवेंद्र वर्मा, राममिलन गुप्ता, अविनाश बारी, पत्रकार रतन पाण्डेय, दीपू रावत, सतीश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

