पनियरा राजकीय इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


मुख्य अतिथि डीआईओएस प्रदीप शर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

पनियरा/महाराजगंज। राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा में गुरुवार को पुरातन छात्र सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र, शिक्षकगण और वर्तमान विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को अतिथियों ने सराहा।


सम्मेलन में उपस्थित पुरातन छात्रों ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि इसी विद्यालय से मिली शिक्षा और संस्कारों ने उनके व्यक्तित्व को गढ़ा। पनियरा ब्लॉक प्रमुख एवं प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा से प्राप्त शिक्षा के बल पर उन्होंने समाज में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने विद्यालय के गौरवशाली अतीत का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय यह क्षेत्र का एकमात्र प्रमुख शिक्षण संस्थान था।


पुरातन छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति सजग रहने, अनुशासन का पालन करने और निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज गौड़ ने अतिथियों एवं पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही


इस कार्यक्रम में पुरातन छात्र संतोष शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, राजेश यादव, अरविंद पांडेय, रविंद्र कुमार गुप्ता, राजेश पाल, सतीश सिंह, विजय रौनियार सहित पूर्व प्रधानाचार्य रामाज्ञा प्रसाद उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *