विगत आठ दशकों से धनुष यज्ञ के साथ भव्य मेले का होता है आयोजन
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महाराजगंज। विकास खंड सिसवा के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में श्री श्री काली पूजा बाल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का बुधवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के तीसरे दिन धनुष यज्ञ एवं सीता स्वयंवर की जीवंत नाट्य प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
यह आयोजन विगत आठ दशकों से निरंतर होता आ रहा है, जो क्षेत्रीय लोगों की गहरी आस्था और विश्वास का अनुपम संगम माना जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सिसवा ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं महंत संकर्षण रामानुज दास द्वारा माता काली के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर जखीरा रामलीला कमेटी द्वारा धनुष यज्ञ एवं सीता स्वयंवर की सजीव नाट्यलीला प्रस्तुत की गई। रामलीला के दौरान सीता जी द्वारा धनुष को यज्ञ स्थल पर स्थापित किए जाने, राजा जनक द्वारा स्वयंवर की घोषणा और धनुष यज्ञ की शर्तों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से मंचित किया गया। बड़े-बड़े राजाओं और राजकुमारों के असफल प्रयासों के बाद गुरु की आज्ञा पाकर भगवान श्रीराम द्वारा धनुष भंग किए जाने का दृश्य देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
जैसे ही श्रीराम ने सीता जी के गले में वरमाला पहनाई, पूरा परिसर “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इस दिव्य क्षण को भक्ति और उल्लास के साथ नमन किया।
इस अवसर पर यज्ञ समिति के संरक्षक ग्राम प्रधान अमेरिका प्रसाद सहित आशुतोष कुमार, चन्दन पटेल, बृजेश पाण्डेय, राजन विश्वकर्मा, सूरज पाण्डेय, जितेंद्र जायसवाल, विवेक तिवारी, प्रदीप कन्नौजिया तथा क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे |

