गूगल मैप ने दिखाया मौत का रास्‍ता, 30 फीट गहरे खाई में कार गिरने से स्‍टेशन मास्‍टर की मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

ग्रेटर नोएडा / महराजगंज । गूगल मैप ने एक बार फ‍िर से मौत का रास्‍ता दिखाया है। ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप के सहारे जा रहे स्‍टेशन मास्‍टर की कार गहरे खाई में जा गिरी । हादसे में स्‍टेशन मास्‍टर की मौत हो गई।शादी समारोह में जाते समय स्‍टेशन मास्‍टर हादसे का शिकार हो गए।

जानें कैसे हुआ हादसा

दरसअल यह पूरा मामला बीटा टू थाना क्षेत्र के पी 3 सेक्टर के पास का है। जहां पर दिल्ली के मंडावली के रहने वाले स्टेशन मास्टर भारत भाटी एक शादी समारोह में कार से जा रहे थे।
भारत भाटी ने गूगल मैप लगा रखा था। जब वह केंद्रीय विहार-2 सोसायटी के सामने से तेज रफ्तार से अपनी कार लेकर निकले तो थोड़ा आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और नाला आ गया। इसी दौरान अचानक से उनकी कार लगभग 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

आईकार्ड से हुई स्‍टेशन मास्‍टर की पहचान

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।चौकी इंचार्ज ने अपने सिपाहियों के साथ मिलकर कार सवार को किसी तरह बाहर निकाला और अस्‍पताल पहुंचाया।जहां चिकित्‍सकों ने कार सवार स्टेशन मास्टर को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने स्‍टेशन मास्‍टर के पास मिले आई कार्ड से पहचान की और हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दी।

आए दिन यहां होते हैं हादसे

शुरुआती जांच में पाया गया कि सड़क किनारे सुरक्षा उपायों की कमी के चलते यह हादसा हुआ।अगर उस जगह पर ग्रिल या रेलिंग होती तो शायद कार सवार स्टेशन मास्टर भारत भाटी की जान बच सकती थी।हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि स्टेशन मास्टर की वर्तमान तैनाती कहा थी। स्‍थानीय लोगों का कहना है क‍ि यह जगह ऐसी है कि यहां पर आए दिन हादसे होते हैं।रास्ता अचानक से आगे जाकर बंद हो जाता है और सीधा नाले में खुलता है।इसकी वजह से वाहन चालक को पता नहीं चलता।प्राधिकरण की तरफ से यहां पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है।वहीं हादसे के बाद नोएडा पुलिस ने नाले के आगे बैरिकेडिंग लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *