कुशीनगर में आयकर छापा: रेडहिल रियल एस्टेट के ठिकानों पर 16 घंटे की सघन कार्रवाई

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अजय कुमार पाठक

कुशीनगर। विवादों से नाता रखने वाले रेडहिल रियल एस्टेट कंपनी के मालिक आलमगीर अंसारी एक बार फिर जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं। मंगलवार को आयकर विभाग ने उनके आवास और कसया स्थित कंपनी कार्यालय पर एक साथ छापेमारी कर करीब 16 घंटे तक गहन जांच की। इस कार्रवाई से जिले के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को रेडहिल रियल एस्टेट के वित्तीय लेन-देन, आय के स्रोत और टैक्स भुगतान को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर विभाग ने यह छापेमारी की। हालांकि टीम ने कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा है और आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

मंगलवार सुबह करीब आठ बजे आयकर विभाग की टीम सुरक्षा बलों के साथ आलमगीर अंसारी के घर और कार्यालय पहुंची। टीम ने जांच के दौरान दस्तावेज, कंप्यूटर सिस्टम और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड खंगाले। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल फोन भी जांच के लिए जब्त किए गए और देर रात तक किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

आलमगीर अंसारी का कारोबारी सफर भी लगातार सवालों के घेरे में रहा है। बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले आलमगीर ने शुरुआत जमीन की दलाली से की थी। वर्ष 2019 में गांव की एक जमीन बेचकर जुटाए गए करीब पांच लाख रुपये से उन्होंने 2020 में रेडहिल रियल एस्टेट कंपनी की शुरुआत की। इसके बाद बेहद कम समय में कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ता चला गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महज कुछ वर्षों में रेडहिल रियल एस्टेट ने प्लाटिंग और जमीन की खरीद-फरोख्त के क्षेत्र में बड़ा विस्तार किया। पांच लाख की शुरुआती पूंजी से अरबों के कारोबार तक पहुंचने की इस यात्रा को लेकर आमजन के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल आयकर विभाग की इस कार्रवाई से एक बार फिर आलमगीर अंसारी और उनकी कंपनी सुर्खियों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *