महराजगंज जिले के विकास खण्ड पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज में आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कक्षा- 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सुंदर और अनोखी राखियों का निर्माण किया।
प्रतियोगिता के विजेता-
कक्षा 1 में- प्रथम स्थान- साइमा, द्वितीय स्थान- अमृता, तृतीय स्थान- रुकैया
कक्षा 2 में- प्रथम स्थान- फैसल, द्वितीय स्थान- प्रिया, तृतीय स्थान- सृष्टि
कक्षा 3 में- प्रथम स्थान- सोहन विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान- मनीषा, तृतीय स्थान- अनन्या
कक्षा 4 में- प्रथम स्थान- निखिलेश, द्वितीय स्थान- रुचि, तृतीय स्थान- निहारिका
कक्षा 5 में- प्रथम स्थान- खुशी गुप्ता द्वितीय स्थान- काजल एवं तृतीय स्थान- अनन्या रहे।



विद्यालय परिवार ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

