पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/महराजगंज। क्षेत्र के चौमुखा निवासी एक सेटरिंग ठेकेदार द्वारा एडवांस राशि लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू न करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित रविनंदन के अनुसार, उसने अपने मकान के निर्माण कार्य के लिए चौमुखा निवासी सेटरिंग ठेकेदार निलेश कुमार सिंह को 1500 रुपये एडवांस के रूप में दिए थे। ठेकेदार ने जल्द काम शुरू करने का भरोसा दिया था, लेकिन लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी न तो कार्य शुरू किया गया और न ही दी गई राशि वापस की गई।
आरोप है कि बार-बार संपर्क करने पर ठेकेदार टालमटोल करता रहा और अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है। इस वजह से पीड़ित को आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित को आशंका है कि उसके साथ जानबूझकर धोखाधड़ी की गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी को दिए गए प्रार्थना-पत्र में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए एडवांस राशि वापस दिलाने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

