महालक्ष्मी मॉडर्न राइस मिल पर औचक निरीक्षण, स्टॉक व अभिलेखों में गड़बड़ी की आशंका

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के रामपुर बुजुर्ग में स्थित महालक्ष्मी मॉडर्न राइस मिल पर मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने औचक निरीक्षण कर स्टॉक और अभिलेखों की जांच की। यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल एवं मंडी सचिव परतावल नैन तारा सिंह के नेतृत्व में की गई।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मिल परिसर में रखे धान और चावल का भौतिक सत्यापन किया। जांच में कुल 42,997 बोरा धान तथा 1,082 कुंतल चावल मौजूद पाया गया। इसके बाद मिल प्रबंधन से खरीद-बिक्री रजिस्टर, मिलिंग रिपोर्ट, परिवहन एवं वितरण से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया। प्रारंभिक जांच में स्टॉक और दस्तावेजों में असमानता की आशंका जताई गई है।

कार्रवाई टीम में मंडी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, प्रेम शंकर तिवारी, भागवत सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े खाद्यान्न में किसी भी प्रकार की अनियमितता को गंभीर अपराध माना जाएगा। इस संबंध में राशन बरामदगी से जुड़े प्रकरण में मिल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है।

अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल ने निर्देश दिए कि मिल संचालक तीन दिन के भीतर सभी मूल अभिलेखों के साथ सक्षम प्राधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में संतोषजनक जवाब न मिलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जनपद के अन्य राइस मिल संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और खाद्यान्न भंडारण व वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *