हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के परतावल नगर पंचायत में स्थित परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर दिन बृहस्पतिवार को एक कबाड़ व्यापारी की दुकान पर जीएसटी टीम ने छापा मारा और टीम ने घंटों तक गहन जांच पड़ताल की। टीम द्वारा की जा रही जचे से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया और कई बड़े कारोबारी अपनी दुकान बंदकर फरार हो गए। जीएसटी टीम देर शाम तक जांच करती रही।

वही जीएसटी डिप्टी कमिश्नर सुनील वर्मा ने बताया कि एक स्क्रैप ट्रेडर्स परतावल बाजार स्थित कबाड़ के व्यापारी ने निचलौल क्षेत्र में स्थित एक कारोबारी से कबाड़ की खरीदारी की थी, जिसमें बड़े पैमाने पर कर चोरी होने की संभावना है। इसके अलावा दुकान में रखी रद्दी कागज 30 बोरी, पाइप 30 पीस, रद्दी कागज 250 बोरी, रद्दी लोहा 250 कुंतल समेत भारी मात्रा में रखे गए सामानों का विवरण कारोबारी द्वारा नहीं दिखाया जा सका। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सुनील वर्मा ने बताया कि व्यापारी द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। दुकान पर उपलब्ध सभी सामानों का आकलन कराया जा रहा है। जांच पड़ताल के बाद शुल्क जमा कराया जाएगा। कबाड़ कारोबारी ने लोहे के कारोबारी से सीमेंट की खरीदारी की है। इसके अलावा अन्य लोहे का सामान भी खरीद की गई थी जो कारोबारी बेच चुका है। कबाड़ कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी करने की आशंका है। जांच अभी जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका श्रीवास्तव , जितेंद्र रमन, वाणिज्य कर अधिकारी अशोक पांडेय ,सुनील जायसवाल आदि शामिल रहे।
