दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
भिटौली/महाराजगंज। ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 के अंतर्गत बनारस में आयोजित थर्ड उसकाई कप कराटे प्रतियोगिता में महाराजगंज जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज, भैंसा के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें आराधना चौधरी, उद्देश्य मिश्र एवं सुफियान शेख ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं सतीश चौधरी, आदित्यनाथ, आनंद कुमार, सत्यम चौधरी, अंशिका मद्धेशिया, प्रीति निषाद, हरिकेश चौधरी एवं अंश प्रजापति ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर सफलता हासिल की।
विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीम कोच एवं ब्लैक बेल्ट राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 व 7 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें खिलाड़ियों ने कठिन मुकाबलों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रधानाचार्या ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन और मंच उपलब्ध कराने की। समारोह में विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

