हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। श्यामदेउरवां गांव में गुरुवार देर रात एक किसान के खलिहान में खड़ा ट्रैक्टर अचानक आग की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रैक्टर का ऊपरी हिस्सा तथा पिछला टायर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी, यह अभी साफ नहीं हो सका है।
पीड़ित किसान दुर्गविजय गुप्ता ने बताया कि वे रात में खेत में बुवाई कर ट्रैक्टर को रोटावेटर समेत खलिहान में खड़ा कर घर सोने चले गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने ट्रैक्टर में आग लगने की सूचना दी। जब वे बाहर पहुंचे, तब तक ट्रैक्टर का बड़ा हिस्सा जल चुका था। ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

