पति की दहेज लालसा बनी जीवन पर बोझ, दो बेटियों संग मायके में रह रही पीड़िता
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज। दहेज लालसा और मानसिक प्रताड़ना का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भिटौली थाना क्षेत्र की अस्थाई निवासी मनीषा पुत्री परदेसी ने पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर पति पर दहेज मांग, प्रताड़ना और दूसरी शादी का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार उसका विवाह लगभग पाँच वर्ष पूर्व जय हिंद पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम बगही, थाना कोठीवार से हुआ था। विवाह में पिता ने अपनी जमीन बेचकर ₹1,00,000 नकद, एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, बर्तन, आभूषण सहित अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। इसके बावजूद पति और उसके परिजन लगातार दहेज की नई-नई मांगें करते रहे।
पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके पति ने दो वर्ष पूर्व प्रमिला पुत्री रघुवर, निवासी ग्राम मालू कहीं, थाना कप्तानगंज से दूसरी शादी कर ली और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। प्रताड़ना से तंग आकर मनीषा दो छोटी बेटियों—खुशी (5 वर्ष) और कृति (2 वर्ष)—के साथ मायके में रह रही है। उसके पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
पीड़िता का कहना है कि उसका पति दूसरी पत्नी के साथ रहता है और अब उसे प्रताड़ित कर अपने से अलग करना चाहता है। दो बच्चियों के भविष्य को लेकर वह बेहद चिंतित है।
पीड़िता ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।

