क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी उजागर, अदालत के आदेश पर दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज में SBG Global LSC Dubai कंपनी के बहाने सैकड़ों निवेशकों से वसूला गया लाखों का धन

महराजगंज जिले में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लंबे समय से भरोसे का लाभ उठाकर अनिल यादव नामक व्यक्ति ने सैकड़ों लोगों को अपनी कथित कंपनी ‘SBG Global LSC Dubai’ में निवेश कराने के नाम पर भारी-भरकम रिटर्न का झांसा दिया और करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम हड़प ली।

ग्राम खजुरिया, थाना चौक निवासी उमेश कुमार गुप्ता ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि अनिल यादव से उनकी पहचान वर्षों पुरानी थी और दोनों एक साथ काम भी कर चुके थे। इसी पुराने संबंध के कारण प्रार्थी समेत कई लोगों ने अनिल यादव की बातों पर विश्वास कर निवेश कर दिया।

अनिल यादव दावा करता था कि उसकी कंपनी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर 20 माह में राशि को तीन गुना कर देती है। शुरुआत में कुछ निवेशकों को रिटर्न भी दिया गया, जिससे योजना पर लोगों का भरोसा बढ़ता गया। जनवरी 2022 से जुलाई 2023 तक महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर और गोरखपुर जनपद के सैकड़ों लोगों ने रकम लगाई।

लेकिन जुलाई 2023 के बाद रिटर्न देना अचानक बंद हो गया। पीड़ितों का आरोप है कि अनिल यादव रोज रात 8 बजे मीटिंग कर पैसे लौटाने का भरोसा देता था, लेकिन एक रुपये तक वापस नहीं किया। जब लोगों ने जांच की तो पता चला कि कंपनी और उसका पूरा निवेश मॉडल फर्जी था और बड़ी रकम लेकर आरोपी फरार हो गया।

पीड़ितों ने थाना चौक, फिर पुलिस अधीक्षक महराजगंज को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः प्रार्थी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

अदालत ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद थानाध्यक्ष चौक को FIR दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब मामले की विवेचना जारी है और निवेशकों में न्याय की उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *