हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
भिटौली /महाराजगंज। भिटौली पुलिस ने बुधवार को एक किशोरी के शोषण से जुड़े मामले में नामजद आरोपी नितिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार टोला परसहिया का निवासी है और पोक्सो एक्ट के तहत वांछित था।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि नितिन पर किशोरी को बहला-फुसलाकर संबंध बनाने और उस पर दबाव बनाने का आरोप है। शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। बुधवार को पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।

