हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
(परतावल) महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परसौना में धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक विधवा की जीवित मौजूदगी के बावजूद उसे सरकारी अभिलेखों में मृत दिखा दिया गया, ताकि उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा किया जा सके।
पीड़िता बिंदु देवी का आरोप है कि उनके ससुर भागीरथी और देवर राकेश, दिनेश व अमलेश ने मिलीभगत कर न सिर्फ सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत दर्शाया, बल्कि उनके बेटे दयानन्द का नाम भी खतौनी से गायब करा दिया।
एक दिसंबर को खतौनी निकलवाते समय इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपियों ने कथित तौर पर गुलाबी देवी के नाम दर्ज जमीन को भी अपने नाम कराकर कब्जाने की कोशिश की।
बिंदु देवी के अनुसार जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें और उनके बेटे को धमकियां दी गईं। डरी ,सहमी पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए जमीन के फर्जी हस्तांतरण की निष्पक्ष जांच की अपील की है।
गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस जांच के बाद ही साज़िश की पूरी तस्वीर सामने आएगी।

