हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
निचलौल/महराजगंज । निचलौल ब्लॉक के भेड़िया ग्राम पंचायत में गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है, जहां तकनीकी स्वीकृति (टीएस) जारी होने से करीब 10 महीने पहले ही 3.79 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। मामला उजागर होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने ग्राम प्रधान अखिलेश यादव, पूर्व व वर्तमान सचिवों सहित कंसल्टिंग इंजीनियर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत में तैनात उस समय के सचिव राजीव रामचंद्रन ने 25 जनवरी को बिना बिल-वाउचर व आवश्यक दस्तावेजों के तीन अलग-अलग भुगतान जारी किए थे। इनमें 1,98,600 रुपये, 1,15,000 रुपये और 66,200 रुपये की राशि शामिल थी। जबकि इन कार्यों की तकनीकी स्वीकृति संयुक्त एस्टीमेट के आधार पर 13 नवंबर 2025 को स्वीकृत हुई है। इस प्रकार करीब 3.79 लाख रुपये का भुगतान अवैध रूप से पूर्व में ही कर दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीआरओ ने भुगतान जारी करने वाले तत्कालीन सचिव राजीव रामचंद्रन, वर्तमान सचिव आशुतोष दुबे, ग्राम प्रधान अखिलेश यादव और कंसल्टिंग इंजीनियर प्रशांत सिंह को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

