छठ पूजा को लेकर चल रहा विवाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुआ शांतिपूर्ण समाधान
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में छठ पूजा के आयोजन को लेकर पोखरा पर पिछले दो सप्ताह से चल रहे विवाद का अंत आखिरकार प्रशासनिक हस्तक्षेप से हो गया। जिलाधिकारी महराजगंज के कुशल नेतृत्व में दोनों समुदायों के लोगों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति से विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कराया गया।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधान रमेश कन्नौजिया सहित दोनों समुदायों के भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि छठ महापर्व आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है, इसे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे की कार्रवाई पर प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा।
गांव के लोगों ने प्रशासन की तत्परता और संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब छठ पूजा का आयोजन पूर्ण शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जाएगा।

