ए.पी.एम की छात्रा रिया कन्नौजिया राज्यपाल से सम्मानित,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरा लाल में स्थित ए.पी.एम अकादमी की मेधावी छात्रा रिया कन्नौजिया ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा रिया को सम्मानित किए जाने पर शिक्षा जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई।

मालूम हो कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह की भाषण प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में गोरखपुर समेत आसपास के जिलों के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें प्रभावी वक्तृत्व, आत्मविश्वास और सशक्त प्रस्तुति के दम पर रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल ने रिया के ज्ञान, विषय पर पकड़ व प्रस्तुति शैली की सराहना की।

सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री, गोरखपुर महापौर सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। मंच पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने का क्षण रिया व ए.पी.एम संस्थान के लिए गौरवपूर्ण साबित हुआ।

सम्मान प्राप्त कर रिया कन्नौजिया ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, शिक्षकों एवं संस्थान के सतत मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन ने रिया की सफलता को संस्थान ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का सम्मान बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों ने रिया को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *