स्कूल में नन्हें हाथों से मजदूरी! वायरल वीडियो से हड़कंप, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज। मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया प्रथम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल फुटेज में नाबालिग छात्र-छात्राएं मिट्टी भरते और हैंड ट्रॉली में ढुलवाते दिख रहे हैं। विद्यालय परिसर में बच्चों से कराया जा रहा यह कथित श्रम अभिभावकों के गले नहीं उतरा और पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त हो गया।

वीडियो में एक महिला और बनाने वाले व्यक्ति के बीच हुई नोकझोंक भी साफ सुनाई देती है, जिसमें बच्चों के श्रम की बात उठाई जाती है। परिजनों का आरोप है कि पढ़ाई के बजाय मासूमों से काम करवाना नियमों का खुला उल्लंघन और शिक्षा के अधिकार की भावना के विपरीत है।

मामले पर संज्ञान लेते हुए बीएसए रिद्धि पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश जारी कर दिया है। बीएसए ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय परिसर बच्चों के ज्ञान और विकास का केंद्र होना चाहिए, न कि श्रम करवाने का स्थल। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के दबाव की स्थिति स्पष्ट दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *