त्यौहारी सीजन में जीएसटी टीम के छापे ने बढ़ाई व्यापारियों की चिन्ता

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय

जीएसटी टीम ने परतावल में अचानक छापा मारने से ब्यापारियों की बढ़ी चिंता

परतावल/ महराजगंज : नगर पंचायत परतावल अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में मेन चौक पर एक बर्तन की दुकान पर अचानक पड़े जीएसटी टीम के छापे से ब्यापारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई। त्यौहारी सीजन में जीएसटी टीम ने नगर पंचायत के शिवनगर वार्ड स्थित दुकान व गोदाम में स्थित बर्तनों के खरीद फरोख्त का सारा लेखा जोखा लिया। साथ ही दुकान की जीएसटी के छह माह के सारे रिकॉर्ड खंगाल रही है । जीएसटी टीम की छापेमारी जारी है।

इस त्यौहारी सीजन में दुकानदारों द्वारा अनुमानित बिल के आधार पर ब्यवसाय करने की सूचना पर हरकत में आई जीएसटी टीम। ब्यवसाइयों द्वारा की जा रही अनधिकृत लेन देन की यह प्रक्रिया सरकारी राजस्व को क्षति पहूचाने का कार्य कर रही है।

डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान दुकानदार द्वारा बड़े पैमाने पर बर्तन एवं रसोई सामानों की खरीद व फ़रोख़्त किया गया लेकिन सही तरीके से टैक्स नही जमा किया गया जांच के दौरान दुकानदार से कोई बिल बुक स्टॉक रजिस्टर या अभिलेख नही मिला जिस के कारण अघोषित गोदाम को सीज कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने  बताया कि दुकानदार द्वारा डीआरसी-03 के माध्यम से दुकानदार द्वारा 6 लाख रुपए टैक्स जमा कराया गया।

इस जांच टीम में सहायक आयुक्त प्रशान्त कुमार द्विवेदी,सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार रमन,  विनीत कुमार , राज्य कर अधिकारी अशोक कुमार पांडेय,राम प्रताप सिंह , डाक्टर सुनील कुमार जायसवाल, राम रहस्य, पूजा पाल आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *