हर्षोदय टाइम्स/आत्मा सिंह
महाराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भुवना में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर स्थित ड्रेन में अधेड़ का शव तैरता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस को अवगत कराया गया।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार शव लगभग चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और पानी में रहने के कारण हालत खराब हो चुकी है।
थाना अध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह ने बताया कि “काफी प्रयासों के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।”
अज्ञात शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की जानकारी खंगालते हुए मृतक की पहचान और मौत की वजह का पता लगाने में जुटी है।

