स्वच्छता, दवा वितरण और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था का लिया जायज़ा
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। नवागत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार शाम को लगभग सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परतावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मालूम हो कि डीएम बिना किसी को बताये शाम को अचानक सीएचसी परतावल पहुंचे जिससे स्वास्थ्य केंद्र पर हड़कंप मच गया इस दौरान उन्होंने शौचालय, एईएस वार्ड, अधीक्षक कक्ष, पैथोलॉजी सहित पूरे परिसर का किया निरीक्षण। उपस्थिति पंजिका, स्टॉक रजिस्टर का किया अवलोकन। इसके अलावा अस्पताल में साफ सफाई पर्याप्त न होने पर फटकार लगाई और तत्काल साफ–सफाई सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश।
ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा, इमरजेंसी डॉक्टर शशिभूषण, लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार।
