हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद भर में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में घुघली थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष घुघली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उमेश पुत्र पल्लू को गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि वांछित व वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

