हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली /महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर रविवार देर शाम हुई विनोद तिवारी हत्या कांड को लेकर माहौल अभी भी तनावपूर्ण है। घटना के तीसरे दिन मंगलवार को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह शोकग्रस्त परिवार से मिलने भैसा पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना विवरण जाना और संवेदना प्रकट की।
परिजनों ने अब तक की पुलिस कार्रवाई और जांच की गति पर अपनी चिंता व्यक्त की। इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद थानाप्रभारी मदन मोहन मिश्र से जांच प्रगति के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि हर स्तर पर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

