हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : होली के दिन शाम को भिटौली थाना क्षेत्र के गोरखपुर- महराजगंज मार्ग NH 730 भैंसा नहर पुल पर बाइक और मारुति में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार एवं दो मारुति सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

भिटौली थाना क्षेत्र के राजमंदिर निवासी 24 वर्षीय जमीर अपने रिश्तेदारी के एक युवक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरिया निवासी शाहबाज के साथ किसी जरूरी काम से परतावल जा रहे थे। अभी वे भैंसा पुल पार कर रहे थे की महराजगंज से गोरखपुर जा रही मारुति ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति के परखच्चे उड़ गए और पुल के बगल में रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी।
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने दोनों गाड़ियों को बाहर निकलवाया। दुर्घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान राजमंदिर निवासी जमीर की देर रात मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे बाइक सवार शाहबाज का इलाज जारी है। इस दुर्घटना में गोरखपुर निवासी मारुति सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है जबकि दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
