जमीनी रंजिश बनी मौत की वजह, कुल्हाड़ी के वार से 55 वर्षीय ग्रामीण की मौत , 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में रविवार की शाम जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद खूनी टकराव में बदल गया। गांव के 55 वर्षीय विनोद तिवारी की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, विवाद के दौरान गांव के ही वतन वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा ने विनोद तिवारी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गर्दन पर गंभीर वार होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव में पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की। कुछ समय बाद एएसपी सिद्धार्थ कुमार भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया गया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए पंचनामा की कार्रवाई पूरी की जा रही है।

मृतक के पुत्र प्रियांशु तिवारी की तहरीर पर राजेंद्र पुत्र दरोगा, लोकनाथ तिवारी पुत्र उदयभान, वतन पुत्र बैजनाथ, बैजनाथ पुत्र विंदेश्वरी, दीपू पुत्र दरोगा और शंभू पुत्र रामधनी के खिलाफ BNS 103(1), 191(3), 61(2), 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मदन मिश्रा ने बताया कि नामजद छह में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।

गांव में हालात बिगड़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *