हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। रविवार सुबह ग्राम नाथनगर में उस समय खलबली मच गई, जब कोटही माता मंदिर के पूर्व किनारे स्थित पोखरे के पास एक 19 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। दुपट्टे के फंदे से झूलते शव को देखकर टहलने निकले लोगों ने तुरंत शोर मचाया और गांव में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थितियों की जांच करते हुए शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की।
मृतका की पहचान नाथनगर निवासी सुमित्रा के रूप में हुई, जो शनिवार दोपहर करीब तीन बजे घर से निकली थी और पुनः वापस नहीं लौटी। रातभर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार तड़के उसका शव पोखरे किनारे पेड़ से लटका पाया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के अनुसार बाबा खदेरू की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
परिजनों के अनुसार सुमित्रा अविवाहित थी और परिवार की चार संतानों में तीसरी संतान थी। घटना के समय पिता और तीनों भाई घर से बाहर थे जबकि भाभी व बाबा मौजूद थे। मौके से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसके कॉल व चैट डिटेल की जांच की जा रही है। अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

