पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर  55 वर्षीय ग्रामीण को मौत के घाट उतारा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र की ग्राम सभा भैंसा में रविवार की शाम पुरानी जमीनी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। वर्षों से चल रहा विवाद अचानक इतना भड़क उठा कि एक पक्ष ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में 55 वर्षीय विनोद तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, गांव के वतन वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा ने विनोद तिवारी पर धावा बोलते हुए गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। विवाद को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी थी, जो रविवार को खून-खराबे में बदल गई।

हत्या की सूचना मिलते ही भिटौली थाने की पुलिस भारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सिद्धार्थ कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

मृतक का फाइल फोटो

गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। प्रशासन का दावा है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *