हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनौली में स्थित इंपीरियल इंटरमीडिएट कॉलेज आज दिन रविवार को ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में पूर्वांचल टैलेंट क्विज कंपटीशन का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल पाँच विद्यालयों के 275 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का परिणाम 25 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹51,000, द्वितीय स्थान को ₹31,000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र को ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही 500 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूशंस के सदस्यों एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों व स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। परीक्षा का संचालन सुचारु एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिभा संवर्धन, प्रतिस्पर्धा कौशल एवं शैक्षणिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

