विशाल कबड्डी प्रतियोगिता आज से, मंडल की प्रमुख टीमें होंगी आमने-सामने

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय


घुघली /महराजगंज :  सिसवा विकासखंड के ग्राम परसा गिदही स्थित खेल मैदान में आज 9 अगस्त, शनिवार से दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज़ होगा। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक पटेल उर्फ़ लल्ला भैया के सौजन्य से भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ एवं रक्षाबंधन के अवसर पर किया जा रहा है। 

प्रतियोगिता में जिले सहित मंडल की कई प्रमुख टीमें दमखम दिखाएंगी। आयोजन की सफलता के लिए विशेष टास्क टीम का गठन किया गया है, जिसमें ध्रुवमणि, दीपक, चंदन, विनय, गौरव गुप्ता, धनञ्जय, विजय, जितेंद्र, दशरथ और भोलू की अहम भूमिका रहेगी।

गाँव के खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह मुकाबला खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त मंच साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *