अनुचित कार्रवाई का आरोप, सचिवों ने बैठकों और ग्रुप से दूरी बनाने का किया ऐलान
महराजगंज। परतावल विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिवों ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संतोष यादव के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष राकेश कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिवों ने बीडीओ द्वारा एक सचिव पर की गई कार्रवाई को “अनुचित और पक्षपातपूर्ण” करार दिया।
सचिवों ने कहा कि 13 अक्टूबर को रामपुर चकिया ग्राम पंचायत से संबंधित एक सचिव को लक्ष्य बनाकर बीडीओ की ओर से पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सभी सचिवों ने बीडीओ से सौहार्दपूर्ण बातचीत कर सहयोग और पारदर्शी कार्यप्रणाली का भरोसा दिया था, साथ ही उनसे अभिभावक की भूमिका निभाने का अनुरोध भी किया था। बावजूद इसके, एकतरफा कार्रवाई सचिवों के सम्मान पर प्रहार है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक प्रकरण का निस्तारण नहीं हो जाता, सभी सचिव विकासखंड और जनपद स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुपों तथा विभागीय बैठकों से दूरी बनाए रखेंगे।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संतोष यादव ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बैठक या नाराजगी की जानकारी नहीं है।
बैठक में सृष्टि सिंह, प्रियंका दुबे, विवेक कुमार, चंद्रशेखर, अखलाक अहमद, सुधीर सिंह, विकास कुमार सिंह, आशिष सिंह, जितेंद्र कुमार, गोपेस्वर पटेल, सूरज गौंड, मांडवी सिंह, सतेन्द्र कुमार बिंद सहित कई ग्राम सचिव मौजूद रहे।


 
	 
						 
						