हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महाराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में बुधवार रात परतावल नहर पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों पर अचानक हमला बोल दिया। मारपीट की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को कार के शीशे तोड़ते और युवकों को बेरहमी से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है।
घायल युवक गजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वह अपने साथी इन्द्रेश गुप्ता के साथ लगभग 7:30 बजे चौराहे की ओर जा रहे थे। उसी दौरान कई बाइक सवारों ने उनकी कार को घेर लिया और देखते ही देखते ईंट–पत्थर से हमला शुरू कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने कार का दरवाज़ा खोलकर दोनों युवकों को लाठी–डंडों से पीटा, जिससे गजेन्द्र के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी।
चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दो युवकों को शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

