हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। दो दिनों तक थाने में चक्कर लगाने के बाद पीड़िता की शिकायत पर सुनवाई हुई, जिसके बाद कार्रवाई आरंभ की गई।
पीड़िता के अनुसार, एक दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह किसी काम से घर के बाहर निकली थीं। इसी दौरान गांव का ही एक युवक ने उन्हें रोककर अनुचित हरकत की और जबरन पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी मौके से भाग निकला।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पहले दिन से ही मामले को हल्के में लेने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला द्वारा लगातार शिकायत दर्ज कराने के आग्रह के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज की।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

