खड़ी धान की फसल में लगी भीषण आग, एक एकड़ फसल राख

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। विकासखंड परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा में गुरुवार शाम अचानक लगी आग से खेत में खड़ी धान की पूरी फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा–तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा निवासी जनार्दन ओझा का खेत मोहम्मदपुर नहर से लगभग 200 मीटर पीछे स्थित है। शाम करीब 4 बजे अचानक धान की खड़ी फसल में आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। धान की एक एकड़ फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, वरना नुकसान और बढ़ सकता था।

पीड़ित किसान ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *