बाइक से परतावल आ रहे युवक को 007 गैंग के लोगों ने बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

परतावल (हर्षोदय टाइम्स) महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सेमरा चन्द्रौली के समीप एक बाइक सवार को एक गैंग के दर्जन भर युवकों ने पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुदरौली निवासी अविनाश पांडेय ने बताया कि गुरुवार को वह बाइक से अपने गांव से श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल आ रहा था। अभी वह सेमरा चंदौली गांव में समीप ही पहुंचा ही था कि निचलौल थाना क्षेत्र के दर्जन भर लोग पुरानी रंजिश के चलते बाइक रोककर लोहे  के सीकड़ से पीटने लगे। पीड़ित ने कहा कि आरोपी इंटरनेट मीडिया पर बनाये गए ग्रुप 007 गैंग के सदस्य है। पीड़ित का कहना है कि एक वर्ष पूर्व भी आरोपितों से मारपीट हुई थी और मामला निचलौल थाने में गया था। कई लोगो के हस्तक्षेप से समझाने के बाद सुलह समझौता हो गया था।

पीड़ित अविनाश पाण्डेय

इस सम्बंध में परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *