हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज। थाना श्यामदेउरवा पुलिस ने रामपुर मोड़ स्थित एक चाय दुकान पर छापेमारी कर अवैध शराब बिक्री का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान एक गत्ते में रखे 32 टेट्रा पैक बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप मद्देशिया (23), निवासी धनगड़ा बताया, जो नगर पंचायत परतावल में कर्मचारी चालक के रूप में कार्यरत है। उसने आर्थिक तंगी के कारण अवैध शराब बेचने की बात स्वीकार की और कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस टीम ने शराब को मौके से कब्जे में लेकर सील कर दिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई पूरी करने के बाद, अभियोग जमानती होने पर संदीप को जमानत मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया गया।

