विजन एकेडमी में चिल्ड्रन्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम सफल, इनोवेशन की ओर बढ़ा कदम

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


प्रख्यात लेखक एवं इनोवेटर उत्कर्ष भालोटिया ने बच्चों को प्रेरित किया, सृजनशीलता व वैज्ञानिक सोच पर दिया जोर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। विजन एकेडमी में शुक्रवार को विजन इनोवेशन सेल के तत्वावधान में चिल्ड्रन्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की सोच को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने पूरे आयोजन में सौम्यता और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बनाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रख्यात लेखक एवं इनोवेटर उत्कर्ष भालोटिया का प्रेरणादायी उद्बोधन रहा।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने, प्रयोग करने और जिज्ञासा से सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सृजनशीलता केवल कला तक सीमित नहीं, बल्कि विज्ञान और तकनीक की प्रगति की मूल शक्ति है।

श्री भालोटिया ने बच्चों को पेटेंट फाइलिंग की प्रक्रिया से भी अवगत कराया और बताया कि देशभर के विद्यार्थी अपनी नई सोच को बौद्धिक संपदा अधिकारों के माध्यम से संरक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उचित मार्गदर्शन मिले तो बच्चों के विचार पेटेंट योग्य नवाचार बन सकते हैं।

कार्यक्रम द क्राउन्‍स चैम्बर, विजन एकेडमी में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर एडवोकेट प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने उत्कर्ष भालोटिया सहित विजन इनोवेशन सेल टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन संस्थान में नवाचार और प्रगतिशील शिक्षा की संस्कृति को मजबूत बनाते हैं।

विजन एकेडमी ने आगे भी अनुभवाधारित शिक्षा, शोधोन्मुख गतिविधियों और बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *